रोशन जायसवाल


बलिया। नगर निकाय चुनाव राजनैतिक सुर्खियों में दिन पर दिन छा रहा है। विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े प्रत्याशी व निर्दल प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने लिए मतदाताओं से समर्थन मांग रहे है। जहां एक तरफ प्रत्याशियों के साथ लोग खुलकर मैदान में नजर आ रहे है। वहीं पर्दे के पीछे से कुछ लोग समर्थन भी कर रहे है। वह इसलिए पर्दे के बाहर नहीं आ रहे है ताकि इसी जानकारी किसी को न हो पाये। मजे की बात यह है कि कुछ लोग दिल से कही और है दिमाग से कही और जबान से कही और नजर आ रहे है। ऐसे में मतदाता सस्पेन्स में है कि वह अपना मत किसे दे। वैसे यह भी माना जा रहा है कि मतदाता आने वाले 11 मई चुनाव के दिन जिसे अपना मत देना होगा वे बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान करेंगे। पार्टी के समर्थक खुलकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे है। वहीं निर्दल प्रत्याशियों के समर्थक भी चुनाव चिन्ह् का पर्चा लेकर नगर की गलियों में घूम रहे है। नगर पालिका क्षेत्र का भौगोलिक स्थिति यह है कि एक वार्ड दूसरे वार्डों से सटा हुआ है। बलिया में कुल 1 से लेकर 25 तक वार्ड है। वार्ड नं0 एक जगदीशपुर में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दल प्रत्याशी भी चर्चा में है। इसके अलावा वार्ड नं0 2 बनकटा में यहां के मतदाता कुछ खामोश दिख रहे है वह अन्दर से मन बनाकर बैठे हुए है। वार्ड नं0 3 काजीपुरा में मुस्लिम मतदाता किसे अपना मत करेंगें यह भी एक सोचनीय विषय बना हुआ है। वार्ड नं0 4 घुरहू नारायण के छपरा मतदाता निर्दल का भी प्रचार कर रहे है। वार्ड नं0 5 मिश्रनेउरी में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस व निर्दल प्रत्याशी भी जीत का दावा कर रहे है। वार्ड नं0 6 मिड्ढी में चुनावी जनसम्पर्क चर्चा का विषय बना हुआ है।
वार्ड नं 7 हरपुर में बज रहा है प्रत्याशियों का डंका
वार्ड नं0 7 हरपुर मंे प्रत्याशियों का डंका जबरदस्त तरीके से बज रहा है। इस वार्ड क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व सांसद भरत सिंह निवास करते है। ऐसे में यहां प्रत्याशियों की नजर बनी हुई है। वार्ड नं0 8 मुंसफ कालोनी इसके अन्तर्गत इन्दू मार्केट, चित्तू पाण्डेय चौराहा मार्ग, गांधीनगर, द्वारिका पूरी कालोनी हिस्सा आता है यहां भी प्रत्याशी जनसम्पर्क बनाये हुए है।
वार्ड नं0 9 बेदुआ, वार्ड नं0 10 गौशाला रोड
नगर पालिका क्षेत्र बलिया का यह वार्ड काफी चर्चित है। वार्ड नं0 9 बेदुआ व वार्ड नं0 10 गौशाला रोड में सबसे ज्यादा संख्या पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों से है। इसी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संत कुमार मिठाई लाल का कैम्प कार्यालय भी है। वार्ड नं0 9 में भी सबकी नजर है क्योंकि यहां के मतदाता बहुत जागरूक है। सोच समझकर प्रत्याशियों का चयन करते है।
बिचला घाट से लेकर गंगा घाट तक फैला यह वार्ड
वार्ड नं0 11 कृष्णानगर का भौगोलिक क्षेत्रफल कुछ अलग है। यह वार्ड पिछला घाट से लेकर गंगा घाट तक फैला हुआ है। महावीर घाट, कंशपुर, वजीरापुर व मोहम्मदपुर क्षेत्र भी पड़ता है। यहां के मतदाता बड़े दिमाग से अपने मत का प्रयोग करते है।
वार्ड नं0 12 कलेक्टेªट कालोनी व वार्ड नं0 13 रामपुर
नगर पालिका क्षेत्र का वार्ड नं0 12 कलेक्टेª कालोनी 13 रामपुर उदयभान, 14 राजपूत नेउरी, 15 टैगोर नगर, 16 शास्त्री पार्क भृगुआश्रम, 17 गड़हा मोहल्ला, 18 नया चौक जापलिनगंज, 19 विजयीपुर, 20 गुरूद्वारारोड, 21 राजेन्द्र नगर, 22 सतनी सराय, 23 विशुनीपुर, 24 चमन सिंह बाग रोड 25 लोहापट्टी इन वार्डाें में सभी प्रत्याशी ताल ठोक रहे है।
