
सिकंदरपुर। क्षेत्र के नवोदय प्राइवेट आईटीआई के प्रांगण में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को फ्री टेबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमंे 85 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, विशिष्ट अतिथि सुरेश सिंह व परशुराम प्रसाद वर्मा रहे। टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टेबलेट को सही दिशा में प्रयोग करने का निर्देश दिये। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य मंगल देव वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, मेराज सर, चंदन सिंह, अंकित कुमार, पूनम सिंह, स्नेह लता आदि उपस्थित रहे।

