Ballia : 300 छात्र-छात्राओं में बांटे टैबलेट


सिकन्दरपुर।
तहसील क्षेत्र के मां कस्तूरी देवी महाविद्यालय, नवानगर के सभागार में एक टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना के तहत प्रभारी जयप्रकाश राय मधुर जी ने महाविद्यालय के 300 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया। टेबलेट पा कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मधुर जी द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने शिक्षा में टेबलेट की उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि वर्तमान समय मे विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिये यह काफी उपयोगी है। कहा कि वर्तमान समय में ऑफलाइन शिक्षा के साथ ऑनलाइन शिक्षा भी जरूरी है और इसमें टेबलेट की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है। अन्त में उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : सोशल मीडिया पर चल रही संजय के नाम की चर्चा

Leave a Comment