Ballia : बदलते मौसम में बच्चों के सेहत का रखे ध्यान: डॉ0 नवीन कुमार सिंह


बैरिया।
बदल रहे मौसम में अपने बच्चों के सेहत को लेकर सतर्क नहीं रहने पर बच्चें बीमार पड़ सकते है। इस मौसम में सर्द, गर्म के कारण बच्चों के बीमार पड़ने का शिलशिला शुरू हो गया है। बुखार, खांसी, सर्दी से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। वरिष्ठ चिकित्सक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को सर्दी, बुखार से बचाने के लिए बच्चों को ठंडी हवाओं से बचाना होगा। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चें सामान्य वातावरण में रहे न तो उन्हें अधिक गर्मी लगे न सर्दी लगे। बच्चों को इस मौसम में आइसक्रीम या अन्य शीतल पेय पदार्थ कतई न दंे। बच्चों को ताजा पका हुआ खाना खिलाएं, उन्हें मौसमी फल भी दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

Leave a Comment