
बलिया। शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे कैम्प एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में सम्पन्न हुआ। बेल्ट टेस्ट में पास हुए खिलाड़ियों में येल्लो बेल्ट रौनक सिंह, आराध्या तिवारी, प्रिया यादव, श्रेयसी सिंह, आरुषि यादव, परिधि गुप्ता, वैष्णवी अनमोल, जय वीर, तनय, यश गुप्ता, अनड्रेव बघेल अमित देव राय, विश्वामित्र, ओमप्रकाश, ऑरेंज बेल्ट कृतिका, सम्पूनिता, स्मृति, रिया, दिव्यानी, नायशा, ग्रीन बेल्ट अंकित यादव कृष्णा यादव आदि पास हुए लगभग 50 से उपर बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था। यह बेल्ट टेस्ट द स्पोर्ट्स शोतोकान फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सचिव व बलिया शोतोकान कराटे के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई एलबी रावत के देख रेख में किया गया। इस दौरान कराटे के बारीकियों के साथ साथ सेल्फ डिफेन्स का भी ट्रेनिंग दिया गया। प्रधानाचार्य आबरी केबी एवं विद्यालय के कोच सुनील यादव आदि रहें। विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्दजी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

