
बलिया। इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप पटना के लिए जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन बलिया की टीम रवाना हो गयी। यह प्रतियोगिता पटना में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित है। अंडर-16 की टीम में अभिषेक कुमार सिंह, अवनीश यादव, अटल पांडे, शौर्य सिंह शामिल है। वहीं अंडर-14 की टीम मेें पायल सिंह, रोहित कुमार बिंद, आशुतोष कुमार राजभर, अंकित कुमार है। कोच कुन्दन गुप्ता और टीम मैनेजर गोविन्द राय है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बलिया स्टेशन पर ई. अरूण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, डॉ0 अरविन्द कुमार शुक्ला, पंकज कुमार सिंह, खुर्शीद, जमाल अख्तर, अजीत कुमार सिंह, बिरेश दुबे एवं अभिभावकों ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर विदा किया।

