
बैरिया। नगर पंचायत चुनाव के लिए अचार संहिता लागू होते ही तहसील प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र के अध्यक्षता में तहसील बैरिया के सभागार में क्षेत्राधिकारी उस्मान के उपस्थिति में तहसील कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन के मातहतों के साथ बैठक हुई। बैठक में पुलिसकर्मियों व क्षेत्रीय लेखपालों को आदेशित किया गया कि कहीं भी किसी भी प्रत्याशी का पोस्टर, वैनर न दिखना चाहिए। वहीं सम्बंधित सभी हल्का इंचार्ज को जिम्मेदारी दी गयी कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करें, किसी भी हालत में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।


चुनाव में अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों का स्थान जेल होगा। जब तक चुनाव सकुशल सम्पन्न नहीं हो जाता है तब तक बिहार सिमा पर चौबीसों घण्टे निगहबानी होगी। वहीं अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया गया। जबकि चुनाव से 24 घण्टे पूर्व बिहार बॉडर क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।

बैठक में एसडीएम, सीओ के अलावे तहसीलदार सुदर्शन कुमार, एसएचओ धर्मवीर सिंह के अलावे कानूनगो, लेखपाल, हल्का इंचार्ज मौजूद रहे। वहीं सोमवार को उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र, नायब तहसीलदार अजय सिंह, नायब तहसीलदार राजेश यादव नगर पंचायत का भ्रमण कर प्रत्याशियों का लगा पोस्टर, वैनर को उतरवाए, दीवाल पर चस्पा किये गए पोस्टरों को निकलवा दिया गया।
