
बलिया। गुदरी बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर पर 25वां वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भजन कीर्तन साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कमेटी के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि आज के दिन माही मां दुर्गा का स्थापना हुआ था, जिसको हम लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते आ रहे हैं और आगे भी मनाएंगे। इस दौरान कमेटी के विक्की खान सभासद, प्रखर सराओगी, सुनील गुप्ता, मुरारी जयसवाल, अंशु सरावगी, टिक, जुगनू, बाबूधन, हरशीत कश्यप, कुश कुमार साहनी व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



