
बलिया। शहीद पार्क चैक में धरना दे रहे आंदोनकारी की बात जब अधिकारियों ने नहीं सुनी तो वे आक्रोशित होकर बृद्धवार को बीएसए कार्यालय का घेराव करने के बाद पुतला दहन किया। शहीद पार्क चैक से विभिन्न मार्गों से होते हुए आंदोलनकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचे। विगत तीन दिनों से स्कूलों में एडमिशन की मांग को लेकर धरना दे रहे है। आरटीईए 2009 के तहत विगत तीन वर्षों से सरकार द्वारा केवल आॅनलाइन आवेदन किया जा रहा है और आॅनलाइन आवेदन उन्हीं विद्यालयों के पोर्टल पर सम्भव है जो आरटीईए के पोर्टल पर रजिस्टर्ड है। आरटीईए पोर्टल पर कुल 186 विद्यालय अब तक रजिस्टर्ड है। ऐसे में बहुत से कुछ ऐसे विद्यालय है जो आरटीईए पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे विद्यालयों में तीन वर्षों से कमजोर वर्ग के परिवार के एक भी बच्चे का प्रवेश नहीं हुआ है। इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। 36 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे है। इतना ही नहीं सरकार के अधिकारी इन विद्यालयों में आॅफ लाइन आवेदन न करने दे रहे है और न ही इनमें आॅनलाइन आवेदन हो रहा है। इस अवसर पर सुशील श्रीवास्तव सभासद, राजकुमार गौरव, महेश कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता, प्रदीप यादव, अनिल कुमार ठाकुर, अमरनाथ वर्मा, दिनेश चैहान, रितेश पाण्डेय, शैलेश ठाकुर, सत्येन्द्र कुमार गौतम, सुनिल कुमार गौतम, अनिता चैहान, नीलम चाौहान, रूबी देवी आदि उपस्थित रहे।

