
बेल्थरारोड। स्थानीय नगर के सोनाडीह बाईपास राजमार्ग पर जिला सहकारी बैंक बलिया के डायरेक्टर रुद्र प्रताप यादव ने ‘‘द एपेक्स नर्सिंग होम‘‘ का उद्घाटन फीताकाट कर किया। वैदिक रीति-रिवाज से प्राचीन हनुमान गढ़ी के पुजारी नागेन्द्र उपाध्याय ने पूजन अर्चन का कार्य सम्पन्न कराया। नर्सिंग होम के संचालक रामेश्वर बरनवाल ने कहा कि नर्सिंग होम 24 घंटे संचालित रहेगा। जहां सामान्य रोग से लेकर गम्भीर बीमारियों का उपचार किया जायेगा। प्रसव पीड़ा के दौरान जरुरत मन्दों को आपरेशन की सुन्दर व्यवस्था की गयी है। योग्य चिकित्सकों से मरीज लाभान्वित होगें। इस मौके पर डॉ. रमेश विश्वकर्मा एमबीबीएस सामान्य रोग, डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी एम.डी. (जनरल फिजिशियन), डॉ0 प्रवीण सिंह एमबीबीएस एमडी, डॉ0 पी0के0 पटेल एमबीबीएस एमडी, सामान्य रोग चिकित्सक एवं सुगर बीपी एवं सांस रोग स्पेशलिस्ट, डॉ0 मनोज यादव जनरल फिजिशियन ट्रामा केयर, डॉ0 उमर एमडी बर्न एण्ड ट्रामा केयर एवं डॉ0 संगीता शर्मा स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ तैनात दिखी। नर्सिंग होम के डायरेक्टर राम नक्षत्र ने सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

