
बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश के आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा का वर्तमान 2023-24 का बजट जनता को छलने वाला दिवास्वप्न दिखाने वाला और वास्तविक विकास से कोसों दूर रहने वाला बजट है। सरकार सबसे बड़ा बजट पेश करने का ढिंढोरा पीट रही है, जबकि वर्तमान महंगाई को देखा जाए तो यह शून्य बढ़ोत्तरी का साबित होगा। सरकार स्वच्छता अभियान का जो ढिंढोरा पीट रही है और सफाई कर्मियों की मौत पर उनके परिजनों को दी जाने वाली धनराशि विभाग को नहीं दी गई। संतांे, पुजारियों, पुरोहितों के कल्याण बोर्ड का गठन तक नहीं किया गया। इस बजट से किसान, युवा, बेरोजगार, श्रमिक, लघु उद्यमियों, व्यापारियों, अधिवक्ता, छात्रों और विशेष करके मध्यमवर्गीय परिवारों को इस बजट से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

