Ballia : सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक

मनोज कुमार


बलिया।
आगामी 13 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराए जाए। किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आनी चाहिए। सभी वीडिओ का कार्य ब्लॉक वार बाट दिए जाएं। साथ ही वैवाहिक जोड़ों को जो भी सामान और ऑर्नामेंट दिया जाए उनकी गुणवत्ता पहले से ही परख ली जाए। गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर जवाबदेही तय की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि वैवाहिक जोड़ों के साथ आने वाले परिवार जनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था, साथ ही उनके ठहरने की व्यवस्था पहले से कर लीजिए। मुख्य अतिथि के लिए अलग से मंच बनाया जाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग से मंच बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा विवाह पूरे रीति रिवाज से कराया जाए। किसी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए। वैवाहिक जोड़ों को सारी सुविधाएं दी जाए। उनके भोजन आदि की व्यवस्था ठीक से कराई जाए। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि लोगों के लिए शौचालय, पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक रखी जाए।

इसे भी पढ़े -   Ballia : दूसरी सोमवारी को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

Leave a Comment