
बेल्थरा रोड। लुका छुपी के बीच जुगल प्रेमी से तंग आकर युवक तथा युवती के परिजनों के बीच विवाद उस समय खत्म हो गया जब दोनों पक्षों से उभांव थाने पहुंचे युवक तथा युवती के माता पिता ने दोनांे का आपस में शादी करने का निर्णय ले लिया। प्रकरण के संबंध में बताया गया है कि राजभर परिवार के उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम मझौवां निवासिनी कुमारी विनीता पुत्री अनिल राजभर तथा ग्राम चौकियां निवासी गुड्डू राजभर पुत्र शिव नारायण राजभर से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वे आपस में लुक छुप कर जहां तहां मिलने का काम किया करते थे।

इसी बात को लेकर सोमवार को पूर्व की भांति युवक तथा युवती को पुनः उभांव थाने जाना पड़ गया। इसको लेकर दोनांे के परिवार कई बार थाने तलब हो चुके थे, लेकिन सोमवार को एक बार फिर दोनों ग्राम के ग्राम प्रधान उमेश कुमार चौरसिया तथा विजय शंकर राजभर ऊर्फ बीरन की उपस्थिति में दोनांे के परिजन आपसी सहमति के बाद युवक तथा युवती की शादी करने का निर्णय ले लिया और चौकियां मोड़ पर मां दुर्गा के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जयमाल तथा सिंदूरदान का रश्म पूरा हुआ, मिष्ठान वितरित हुआ। यह अनोखी शादी देखने के लिए मंदिर पर दर्शकों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी।
