Ballia : स्कूल खुलने से विद्यार्थियों में दिखा उत्साह


सिकंदरपुर।
कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शुरू हुई कक्षाएं। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से करीब एक माह पूर्व बंद किए गए माध्यमिक स्कूल एक बार फिर खुल गए हैं। विद्यालय खुलने से जहां विद्यार्थी काफी खुश हैं, वहीं विद्यालयों की रौनक भी लौट आयी है। यूं तो शासन के निर्देश पर सोमवार को ही स्कूल खुल गए पर पहला दिन होने की वजह से छात्रों की संख्या काफी कम रही। मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में काफी संख्या में छात्र पहुंचे। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से शिक्षक भी काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान विद्यालयों में कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा गया और कक्षाएं उसी अनुरूप संचालित की गईं। खास तौर से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 10 वीं और 12 वीं के छात्र ज्यादा संख्या में स्कूल पहुंचे। कस्बा स्थित गंगोत्री देवी इंटर कालेज में दूसरे दिन शिक्षा शिक्षण का कार्य अपने लय में नजर आया। हालांकि कि अभी भी छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं है फिर भी उम्मीद की जा रही है कि एक दो दिन में छात्रों की संख्या पूर्ववत हो जाएगी। इस दौरान स्कूल में तय रूपरेखा के मुताबिक अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराए जाने की योजना है। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द कोर्स पूरा करने पर भी विद्यालय प्रबंधन कार्य कर रहा है। इसके इतर क्षेत्र के अनुदानित इंटर कॉलेजों के शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी और प्रशिक्षण की वजह से इनकी संख्या कम दिखी। वहीं विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन के तहत सैनेटाइजेशन व मास्क की माकूल व्यवस्था रही। गंगोत्री इंटर कालेज के प्रबंधक डॉ0 नरेंद्र गुप्त ने बताया कि छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारियों लेकर उत्साहित हैं। दरसल, ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा की माकूल तैयारी नहीं हो पाएगी। इसलिए 10वीं व 12वीं के बच्चों की संख्या ठीक है। पर अन्य कक्षाओं के विद्यर्थी काफी कम आ रहे हैं। प्रिंसिपल राजेश गुप्ता का कहना है कि स्कूल खुलने की सूचना छात्र-छात्राओं को दे दी गयी है। व्यक्तिगत तौर पर उनके अभिभावकों को भी सूचित किया गया है। एक दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी और बच्चे पूर्ववत आना शुरू कर देंगे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : श्रद्धा पूर्वक जप और तप से ही होती है ईश्वर की प्राप्ति

Leave a Comment