Ballia : लोकआस्था का महापर्व: बलिया के छठ घाट पर मंत्री दयाशंकर ने बांटा दूथ, तो उमाशंकर ने उठाया दउरा


रोशन जायसवाल
बलिया।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजन पर सोमवार की सुबह परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहर के विभिन्न घाटों का भ्रमण किया। इस दौरान नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के साथ मंत्री दयाशंकर सिंह व्रती महिलाओं के बीच पहुंचे और अर्घ्य के लिए दूध वितरित कर आशीष मांगा।

मंत्री दयाशंकर सिंह भृगु मंदिर, रामलीला मैदान, शनिचरी मंदिर, बिचला घाट, बनकटा मोहल्ला व टाउन हाल मैदान आदि घाटों पर जाकर लोगों से मिले और व्रती महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, महावीर पाठक, हर्ष सिंह, टुन्ना सिंह, पप्पू पांडेय, अमरीश पांडेय, गंगा सागर, प्रणव सिंह, अंकुर उपाध्याय आदि मौजूद रहे। वहीं, खनवर गांव में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह अपने सिर पर दउरा लेकर पूरे परिवार के साथ छठ घाट खाकी बाबा का पोखरा पर पहुंचे। यहां विधि-विधान से छठ पूजा किया।

सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को विधायक उमाशंकर सिंह ने अर्घ्य दिया। गाजे-बाजे के साथ निकले विधायक उमाशंकर सिंह क्षेत्र में चर्चा में रहे। वैसे, एक पुरानी परंपरा के तहत विधायक उमाशंकर सिंह यह परंपरा निभाते चले आ रहे है। इधर, जदयू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अवलेश कुमार सिंह गोमतीनगर, लखनऊ में छठ पूजा में शामिल हुए। उनके परिवार द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया गया था। उन्होंने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Leave a Comment