
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश में यातायात नियमों का पालन करने के लिए द होराइजन स्कूल गड़वार में मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य और छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के स्टॉफ द्वारा एक जागरूकता रैली निकाल कर रोड पर चलने वाले छोटे बड़े वाहनों कों यातायात नियमों के पालन करने के लिए बताया गया कि आप हेलमेट, शीट बेल्ट, लगाकर वाहन चलायें इससे आप सुरक्षित रहेंगे। जो दो पहिया वाहन वाले हेलमेट लगाकर चल रहें थे, उनको गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किए गया। उनको बताया गया की आप अपने वाहन कों नियंत्रण में चलाएंगे तो दुर्घटना नही होगी। कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह के देख रेख में हुआ। पियूष श्रीवास्तव, मीनू सिंह, मेनका सिंह, एलबी रावत, कृष्णमोहन यादव आदि मौजूद रहें।