
बांसडीह। स्थानीय डाक बंगले में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बांसडीह का परिचय पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान बांसडीह तहसील अध्यक्ष का चुनाव किया गया। समारोह में मौजूद सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि तथा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र द्वारा माल्यार्पण के पश्चात परिचय पत्र दिया गया। तत्पश्चात ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बांसडीह का अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्विरोध पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु को चुना गया। मुख्य अतिथि सहित मौजूद सभी सदस्यों ने लगातार दूसरी बार चुने गए अध्यक्ष का माल्यार्पण के साथ बधाई दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने कहा कि संगठन की शक्ति एकजुटता से होती है।


उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर एसोसिएशन को निरन्तर मजबूत करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य डॉ0 विनय कुमार सिंह, केपी चमन, अनिल कुमार केसरी, वीर बहादुर सिंह, शिव जी उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र पाठक, विनोद वर्मा, सुनील वर्मा, सुशील कुमार उर्फ मुन्ना ठाकुर, श्रीकांत चैबे, पंकज सिंह जुगनू, अंजनी सिंह, कैलाशपति सिंह, राजेश तिवारी, अनिल तिवारी, विप्लव सिंह, सुधीर मिश्रा, विजय कुमार, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार रामप्रताप तिवारी तथा संचालन पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु ने किया।
