
बलिया। भारत के गौरव और सनातन धर्म का प्रतीक अयोध्या राम मंदिर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिसके निमित्त रामभूमि अयोध्या से चलकर पूजित अक्षत का कलश प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे तथा जिला मंत्री भानू तिवारी द्वारा लाया गया, जिसका पूजन मार्ग में अनगिनत जगहों पर भव्यता से हुआ। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी भव्यता से मालगोदाम पर किया। इसके पश्चात पूज्य कलश की पूजा हनुमान गढ़ी मंदिर पर जिला मठ मंदिर प्रमुख आनंद द्वारा किया गया। संघ के विभाग प्रचारक तुलसीराम ने कहा कि भगवान राम संसार के कण कण में है और हम सभी सौभाग्यशाली है जो हमें राम मंदिर निर्माण देखने का पुण्य अवसर मिल रहा हैं। जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे ने कहा कि राम भारत की आत्मा में निवास करते हैं।

हम सभी के लिए आज गर्व का दिन है कि जिस राम मंदिर के निर्माण के लिए हिन्दुओं ने अपना खून बहाया, गोलियां खाई उन कारसेवकों के बलिदानों के कारण आज राम मंदिर बन रहा हैं और इसकी रक्षा करना हम सभी हिन्दुओं का कर्तव्य हैं। राम मंदिर सम्पूर्ण विश्व में भारत के गौरव का प्रतीक बनेगा। उक्त पावन आरती एवं कलश पूजा में संघ के विभाग प्रचारक तुलसीराम, जिला प्रचारक विशाल, नगर सह संघचालक परमेश्वरन, राम कुमार तिवारी, नकुल चौबे, संजेश तिवारी, भारती सिंह, जिला कार्याध्यक्ष सुनील यादव, भानू तिवारी, कृष्णा, राजू पटेल, रामवदन, ओंकार चौबे, लक्ष्मी पण्डित, पं0 आनंद, जिला प्रचार प्रमुख अरूण सिंह, शिवम, रितेश, संदीप, अभिषेक, अमित, भोलानाथ, अमन, सम्राट, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे एवं संचालन कार्याध्यक्ष सुनील कुमार यादव द्वारा किया गया।
