
रेवती। एक तरफ रेवती की स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के लोग रेलवे स्टेशन को पूर्व के दर्जा में शामिल करने के लिए किए जा रहे संघर्ष के क्रम में रेल स्टेशन को उसके पुराने दर्जे में कायम रखने की मांग को लेकर रेल मंत्री को संबोधित पत्र तैयार कर मंगलवार को भेजने के काम में लगे थे तो उधर अंग्रेजी शासन के समय में बिछाए गए लगभग सवा सौ वर्ष पुराने रेल ट्रैक को उसी दिन रेल विभाग के द्वारा उखाड़ कर हटाने का काम शुरू था। स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में अंग्रेजी शासन के विरोध में रेवती में स्वतंत्रता सेनानियों ने रेवती रेल लाइन को उखाड़ दिया था। बाद में अंग्रेजी सत्ता के द्वारा उक्त लाइन पर ट्रैक स्थापित करने का काम किया गया। तब से लेकर अब तक रेवती रेल स्टेशन पर तीन ट्रैक थे। मंगलवार को स्टेशन के तरफ की ट्रैक को रेल विभाग के द्वारा उखाड़ने का काम जारी था। स्थानीय स्टेशन को आईबीएस बनाए जाने को लेकर क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

