
अरविंद कुमार पाठक,
लालगंज (बलिया)। गोवर्धन पूजा के बाद सोमवार के अपरान्ह में मुरारपट्टी लालगंज में हुए अंतर्जनपदीय दंगल में पुरुष व महिला पहलवानो ने जोर आजमाइश किया। दंगल में वाराणसी जिला निवासिनी आरती महिला पहलवान और गाजीपुर निवासिनी ब्यूटी महिला पहलवान की कुश्ती हुई जिसमे गाजीपुर के ब्यूटी पहलवान ने बाजी मारी। बलिया के गोपालनगर निवासी रंग बहादुर पहलवान और दतहा के मन्तोष पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमे मन्तोष पहलवान ने रंगबहादुर को पटखनी दिया। गोपाल नगर निवासी छोटेलाल पहलवान और वाराणसी के प्रदुम्न पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमे छोटे लाल पहलवान ने प्रदुम्न पहलवान को पटखनी दिया।

रविन्द्र पहलवान मनियर और अमित पहलवान वाराणसी के बीच कुश्ती में रविंद्र पहलवान ने अमित पहलवान को पटखनी दिया। मुरार पट्टी निवासी कुलदीप यादव और बीटू गोपाल नगर के साथ मुरार पट्टी के अंकित और गोपाल नगर के अमित की कुश्ती बराबरी पर छूटी इसके अलावा कई और जोड़ों ने अपनी अपनी जोर आजमाइश किया। निर्णायक की भूमिका में बिहारी पहलवान रहे। मुख्य अतिथि बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवकों में खेल के प्रति रुझान को बढ़ाने का कार्य करेगा। कहा कि मेरा हमेशा खेल और खिलाड़ियों पर हमेशा ध्यान देता रहता हूं। मुझसे जो बन पड़ेगा खेल के प्रति हमेशा करता हूं और आगे करता रहूंगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दशरथ यादव,विद्या सागर यादव,बीरेंद्र यादव नेता,मनोज यादव,बृज बिहारी यादव उर्फ डोका यादव, रंजन यादव आदि रहे। कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकी यादव ने सभी का आभार प्रकट किया। चौकी प्रभारी लालगंज जय प्रकाश के साथ ही कई पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।