
बलिया। चित्तू पाण्डेय चौराहा के पास सीमा रानी के मकान से लाखों रूपये की चोरी हुई है। चोरी की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थिनी सीमा रानी पत्नी कौशल कुमार निवासी चित्तू पाण्डेय चौराहा, कटहल नाला मार्ग ने बताया कि रात्रि करीब 1 बजे से 5 बजे के मध्य हमारे घर में कुछ अज्ञात लोग छत के रास्ते हमारे घर में घुस कर भीषण चोरी की है। जब वह सुबह उठी तो देखा की अटैची को तोड़कर सोने का गहना, 45 हजार नकद चोर उठा ले गये, जिसमें दो पीस सोने की चैन, 6 पीस लेडिज अंगूठी, 2 पीस जेन्स अंगूठी, झुमका एक पीस, छोटा कानबाली 6 पीस, सोने का सहरा 2 पीस, सोने का कील 4 पीस चोर उठा ले गये। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

