
बांसडीह (बलिया)। नगर पंचायत सहित बांसडीह ब्लाक के ग्रामसभाओं में स्थानीय लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर आज भाजपा बांसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी बांसडीह की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवस्ताव को पत्रक सौंपा। उपजिलाधिकारी बांसडीह के नाम संबोधित ज्ञापन में बताया कि शासन के निर्देश पर राशनकार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश हुआ है पर स्थानीय आपूर्ति विभाग कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों की उदासीनता के कारण राशनकार्ड धारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्डधारक अपने कार्ड में शामिल यूनिट में नाम जोड़े जाने या अन्य समस्याओं के लिये आपूर्ति विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे है, लेकिन विभाग के कर्मचारी साइट बंद होने का कारण बताकर लोगांे को बैरंग वापस भेज दे रहे है। भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की मंशा के विपरित कार्य करने वाले आपूर्ति विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उदासीनता क्षम्य नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता इसके लिए जरूरत पड़ने पर जनहित में उक्त अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के साथ ही शासन को भी अवगत कराने का कार्य करेंगे। इस मौके पर चंद्रमा गिरि, तेजबहादुर रावत, अवनीश मिश्रा, अजय यादव, दुर्गेश मिश्रा, चंदन गुप्ता, राजेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।