
बेल्थरा रोड। स्थानीय नगर पंचायत बेल्थरा रोड में चल रही नामांकन प्रक्रिया में तीसरे दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी सीमा पांडेय के नामांकन कक्ष से कुल 1 महिला अभ्यर्थी ने 2 नामांकन पत्र खरीदें। बीते दो दिनों में 11 अभ्यर्थियों ने कुल 25 नामांकन पत्र पिछड़ी जाति महिला के लिए क्रय किए थे, लेकिन तीन दिनों में अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। इसके अलावे नगर पंचायत के कुल 13 वार्डाे में सदस्य पद हेतु बुधवार को 5 लोगों ने 5 नामांकन पत्र खरीदे। बीते दो दिनों में कुल 13 वार्डाें में 51 अभ्यर्थियों ने कुल 56 नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी राम मिलन पटेल के कक्ष से क्रय किए थे। बुधवार को वार्ड नंबर 2 से मीना देवी पत्नी विनोद कुमार, फूलमती पत्नी रामानन्द, वार्ड नम्बर 5 से मनोज कुमार पुत्र जय चन्द, मो. सद्दाम पुत्र इकबाल अहमद, वार्ड नंबर 9 से आसिफ पुत्र बंधु ने सदस्य पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र के निर्देशन में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

