बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक शनिवार को हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद के शिक्षक डी0वी0टी0 डाटा भरने का पूर्ण विरोध करेंगे। कोई प्रधानाध्यापक-प्रभारी प्रधानाध्यापक डाटा मोबाइल और कम्पयूटर में नहीं भरेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जांच के नाम पर शिक्षकों का वेतन रोके जाने पर संघ इसका कड़ा विरोध करेगा। बिना स्पष्टीकरण लिये शिक्षकों का वेतन किसी भी दशा में न रोका जाय।
यदि बिना स्पष्टीकारण का वेतन रोका जायेगा तो प्राथमिक शिक्षा संघ बीएसए का घेराव करेगा। किसी भी शिक्षक का यदि वेतन सितम्बर माह रूका तो प्राथमिक शिक्षा संघ उसका विरोध करेगा। मनमानी नहीं करने दिया जायेगा। 355 एवं 201 शिक्षकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अविलम्ब माह सितम्बर का वेतन भुगतान करने का अनुमति प्रदान करें। समस्त शिक्षकों का स्पष्टीकरण वेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्लालय में प्राप्त हो चुका है एवं ब्लॉक के अध्यक्ष एवं मं़त्री के माध्यम से बीएसए कार्यालय में स्पष्टीकरण प्राप्त हो चुका है। तत्काल वेतन भुगतान का अनुमति प्रदान करें। सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाये जाने का निर्णय ले लिया गया है। बैठकमें तेज प्रताप सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, संजय दुबे, वीरेन्द्र प्रताप यादव, ओमप्रकाश, सुनील सिंह, प्रवीण दुबे, अशोक यादव, अजीत पाण्डेय, अजय सिंह, शक्ति कुमार मिश्र, संतोष तिवारी, सुशील कुमार, विद्यासागर दुबे, शशिकांत ओझा, सतीश चन्द्र वर्मा, अनिल पाण्डेय, जयशंकर सिंह, टुनटुन प्रसाद, गुरूनाम सिंह, तुषारकांत राय, विनोद जी आदि अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे। संतोष चन्द्र तिवारी एवं आदित्य कुमार बैठक की अध्यक्षता जितेन्द्र सिंह एवं संचालन डॉ0 राजेश पाण्डेय और अजय मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।