
बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई 2023 को थाना कोतवाली के उ0 नि0 रमाशंकर मय फोर्स द्वारा हरदेव सिंह डेरा पर मामूर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी जिसमें अग्रेजी शराब गाड़ी की बाडी में छुपा कर रखा गया है जो जनेश्वर मिश्र पुल के रास्ते से होते हुए बिहार की तरफ जाने वाली है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पुल के दक्षिणी छोर पर बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान 01 बोलोरो गाड़ी से 03 नफर अभियुक्त मनीष कुमार राय पुत्र राजेश्वर राय निवासी रामपुर बघेल थाना देसरी जिला वैशाली बिहार उम्र 21 वर्ष, फुनटुन साहनी पुत्र जयकिशुन साहनी निवासी दाराबाद थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार उम्र 27 वर्ष, इंद्रजीत कुमार उर्फ रंजीत राय पुत्र रामजनम राय निवासी चक जलास थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार उम्र 34 वर्ष को समय करीब 04ः45 बजे जनेश्वर मिश्र पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनकी जामातलाशी में बोलोरो गाड़ी की सीट के नीचे बना बाक्स में से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसको निकालकर अभियुक्तगण के समक्ष गिनती की गई तो कुल 336 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पाउच 180 एम एल का है जिस पर अंग्रेजी में ऑफिसर च्वाइस विस्की, स्कोच एएमएलटी फॉर सेलिंग उत्तर प्रदेश अंकित है। बरामद गाड़ी नम्बर जे एच 01 एच यू 1869 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो कुछ भी प्रदर्शित नहीं हुआ तत्पश्चात चेचिस नम्बर एम ऐ 1 पी एल 2 जी ए के 92 ए 70157 से चेक किया गया तो विरेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र प्रसाद सी/ओ नन्दकिशोर सिंह हरमऊ रोड राची तथा इं0नं0 जी ऐ 84 एम 44765 प्रदर्शित होना पाया गया। उक्त बरामद अवैध शराब व गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 रमाशंकर थाना कोतवाली जनपद बलिया, का0 अरुण कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया, का0 आदित्य नाथ थाना कोतवाली जनपद बलिया, का0 राजेश मौर्या थाना कोतवाली जनपद बलिया, का0 पवन चौबे थाना कोतवाली जनपद बलिया शामिल रहे।