
बेल्थरा रोड। स्थानीय नगर के मधुबन राजमार्ग पर बुधवार को पूर्वान्ह में सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये। हादसा बेल्थरारोड में सब्जी मंडी के करीब यूनियन बैंक के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक फरसाटार से ग्लैमर बाईक से सब्जी मंडी की तरफ जा रहे थे। घायल युवक राहुल कुमार ने बताया कि जैसे ही वह यूनियन बैंक के पास पहुंचे बीच सड़क में अचानक एक व्यक्ति बाईक के सामने आ गया, जिससे बाइक उस व्यक्ति से टकरा गई, जिससे वे गम्भीर रूप से चोट खाकर रोड पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस चौकी सीयर की पुलिस वहां पहुंच गयी और आनन-फानन में राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायलों में आकाश कुमार पुत्र राजेश कुमार 20 वर्ष निवासी तेलमा जमालुद्दीनपुर व घूरा पुत्र विक्रम 50 वर्ष निवासी बेल्थरारोड नगर को सिर में लगी गम्भीर चोट को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाईक चला रहा युवक अकाश की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई थी उसे होश नहीं था, हालात की गम्भीरता व बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे निजी साधन से मऊ लेकर चले गये। राहुल कुमार पुत्र हरिनाथ 19 वर्ष निवासी फरसाटार जो आकाश के साथ बाइक पर पीछे बैठा था। उसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। जिस ग्लैमर बाइक से दुर्घटना हुई उसे सीयर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हादसे की सूचना के बाद सीयर सीएचसी पर परिजनों व शुभ चिंतकों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी होने पर अनहोनी की आशंका में परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

