Ballia : चोरी की दो बाइकों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बलिया। रसड़ा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 3 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कब्जे से 2 चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा और एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अमरजीत यादव मय फोर्स द्वारा कार्यवाही करते हुये रविवार को मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्तगण दिव्यांशु सिंह पुत्र दामोदर सिंह निवासी ग्राम कैलीपाली थाना रसडा, रिशु सिंह पुत्र संतोष सिंह और विनय कुमार सिंह पुत्र स्व. अजय कुमर सिंह निवासीगण महतवार रसड़ा को महतवार चट्टी के पास से धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से चोरी की दो बाइक, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

Leave a Comment