
बैरिया (बलिया)। कोरोना काल से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों का निलम्बित ठहराव को समाप्त करते हुए पूर्व की भांति ठहराव बहाल कर दिया गया है। बुद्धवार को पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक के जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 14523 अप बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन सुरेमनपुर में सोमवार व बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी व 10 बजकर 57 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 14524 डाउन अम्बाला कैंट, बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस बुद्धवार व रविवार को सायं 6 बजकर 48 मिनट पर पहुंचेगी और 6 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करेगी। वहीं 15232 डाउन गोदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन रात में 12 बजकर 10 मिनट पर सुरेमनपुर पहुंचेगी और रात 12 बजकर 12 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 15049 अप कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार व गुरुवार को सुबह 3 बजकर 23 मिनट पर पहुंचेगी और 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कोरोना काल से इन ट्रेनों का ठहराव निरस्त हो जाने से लोग परेशान थे और ठहराव बहाल करने की बार-बार मांग की जा रही थी। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेनों का ठहराव बहाल हो जाने से लोगों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो गया।