
जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरारोड (बलिया)। पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द की ओर से जारी निर्देश के अनुपालन में जनपद में अपराध पर प्रभावी ढंग से रोक लगाये जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किये जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी, रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में उभांव पुलिस ने गुरुवार को 11ः30 बजे दिन में 03 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर 03 अदद चोरी की मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकज सिंह मय हमराह के मुखबिर की सूचना पर अपने थाना क्षेत्र के नरला चट्टी नहर पटरी स्थित ग्राम हल्दीरामपुर में 03 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के साथ 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किये गये। पुलिस की पूछ-ताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भौतिक लाभ के लिए विभिन्न जनपदों में मोटर साइकिलों की चोरी करने की वारदात करते हैं तथा उसे नाव के द्वारा सरयू नदी पार कराकर बिहार प्रान्त में बेच देते हैं। उससे प्राप्त धन से अपने भौतिक संसाधनों की पूर्ति करते हैं। उपरोक्त बरामद चोरी की मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हीरो स्पेलेन्डर मोटर साइकिल रसड़ा कस्बे से जून 2022 में चोरी किया था। जबकि दूसरा पल्सर मोटर साइकिल सिकन्दरपुर कस्बे से अक्टूबर वर्ष 2023 में चोरी किया था। तीसरी डिस्कवर मोटर साईकिल थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी से पिछले वर्ष जून 2022 को चोरी किया था। उपरोक्त तीनों मोटर साइकिलों को बेचने के लिए सरयू नदी के किनारे लेकर जा रहे थे, जहाँ से नदी पार कर बिहार प्रान्त में ले जाकर बेचते कि पुलिस द्वारा सभी पकड़ लिये गये। उक्त चोरी की मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों द्वारा बतायी गयी सूचना पुलिस द्वारा तसदीक में सही पायी गयी। मौके से अभियुक्त का एक साथी चोरी की अज्ञात मोटर साइकिल के साथ भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उभांव थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनीत राजभर पुत्र रामानन्द राजभर निवासी मसुरिया थाना भीमपुरा, जनपद बलिया, संजीव कुमार पुत्र बब्बन प्रसाद निवासी मकदूमपुर थाना-उभांव जनपद-बलिया एवं सन्नी गिरि पुत्र नन्दलाल गिरि निवासी सुरजीपुर थाना उभांव जनपद बलिया’ बताये गये हैं। जिनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल 1. मो0 सा0 स्पेलेन्डर व रंग काला चेसिस नं0- ग्लाइन्डर मशीन से खुरचकर पेन्ट किया हुआ है, जिसका इं0 नं0 एच ए 11 ई यू एन एच डी 36872 2. पल्सर रंग काला चे0 नं0 एम डी 2 ए 11सी वाई 3 के आर सी जेड 5114 इं0नं0 डी एच वाई आर के सी एस 7305 एवं डिस्कवर 125 सी सी व रंग लाल काला जिसका चे0नं0 एम डी 2 ए 37 सी जेड 2 सी पी जी 68468 व इ0नं0 जे ई जेड पी सी जी 36786 बरामद हुई है। उभांव पुलिस ने मु0अ0सं0 387/2023 धारा 411.467.468.471 भादवि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है। बरामद मोटर साइकिलों के बावत थाना रसड़ा में मु0अ0सं0 265/2022 धारा 379 भादवि0, थाना सिकन्दरपुर में आनलाईन मुकदमा नं0- 20230000715541 द्वारा दर्ज है। वाराणसी जिला के थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु0अ0सं0 184/2022 धारा 379 भादवि0 के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, आरक्षी अच्छेलाल, आरक्षी मनीष जायसवाल, मुख्य आरक्षी कन्हैया यादव एवं आरक्षी अमित पटेल शामिल रहे।