
बैरिया। जस्न के महौल में ईद के दिन अपने साथियों के साथ सड़क किनारे ठेले पर जूस पी रहे सोनबरसा निवासी इमरान अली 21 वर्ष पुत्र आलम इदृशि को बैरिया बाजार के जामा मस्जिद के निकट ही बिहार से सरिया लेकर आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सैकड़ों लोग जमा हो गये। बता दे कि ईद के दिन आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे के घर आने जाने व मिलने के बाद इमरान अली अपने दो अन्य मित्रों के साथ जूस पीने के लिए बैरिया में जामा मस्जिद के निकट ठेले पर पहुंचा। जूस पी ही रहा था कि बिहार की तरफ से लोहे का सरिया लेकर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इमरान को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी, किंतु ट्रक चालक झांसा देकर भागने में सफल रहा। ट्रक के खलासी व ट्रक को बैरिया पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। सोनबरसा अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी। मौके पर एसएचओ धर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

