
बलिया। उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी से शुरु हो रही परीषदीय परीक्षा 2023 10वीं व 12वीं की परीक्षा गोल्डेन पब्लिक स्कूल पकहाँ बिनहा जनपद बलिया में संचालित की जा रही थी, परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र मिलान व फोटों चेकिंग के समय अभियुक्त अंकित कुमार प्रसाद पुत्र स्वामीनाथ प्रसाद सा0 कुसौरी खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया को दूसरे विद्यार्थी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जिसको तत्काल थाना स्थानीय को सुपुर्द करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया। इसी क्रम में 16 फरवरी 2023 से शुरु हो रही 10वीं व 12वीं की परीक्षा चैनराम बाबा इण्टर कालेज कस्बा सहतवार में संचालित की जा रही थी। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र मिलान व फोटों चेकिंग के समय अभियुक्त दीपू कुमार चैहान पुत्र चन्द्रिका चैहान सा0 कुसौरी खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया को अपने भाई की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जिसको तत्काल थाना स्थानीय को सुपुर्द करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 कमलाशंकर गिरि थाना सहतवार, उ0नि0 अखिलेश नरायण सिंह थाना सहतवार, हे0 का0 रामू प्रसाद थाना सहतवार, हे0 का0 अजय पाण्डेय थाना सहतवार, का0 मुकेश यादव थाना सहतवार, का0 दुर्गेश पटेल थाना सहतवार, का0 अक्षय शुक्ला थाना सहतवार जनपद बलिया शामिल रहे।

