
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा जनपद में अवैध शराब की तस्करी व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत 2 मई 2023 को थाना बांसडीह रोड के उ0 नि0 मुन्ना राम मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग तलाशी में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर 05 पेटी में (कुल 43.2 लीटर) अंग्रेजी शराब के साथ 02 नफर अभियुक्तगण सत्यव्रत सिंह पुत्र अवध बिहारी सिंह ग्राम छोटका राजपुर थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार, चन्दन सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह ग्राम जानकी छपरा थाना बाँसडीह कोतवाली जनपद बलिया को पैरामाउन्ट स्कूल बहदग्राम रघुनाथपुर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास नियमानुसार तलाशी में 01 अदद अवैध कट्टा व 01 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0 नि0 मुन्ना राम थाना बासंडीह रोड, का0 ईश्वरनाथ यादव थाना बासंडीह रोड, का0 शौरभ तिवारी थाना बासंडीह रोड, का0 विजय कुमार थाना बासंडीह रोड बलिया आदि शामिल रहे।

