
रसड़ा (बलिया)। पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी क्षेत्राधिकारी मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में 2 अगस्त 2023 को थाना रसड़ा पुलिस टीम के नि0 अपराध निहार नन्दन सिंह मय हमराह कर्म0 गण के देखभाल क्षेत्र व जाँच पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखबिर खास ने बताया कि विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित ’अभियुक्त पवन कुमार तथा अमरनाथ’ घर पर है और कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर थाना रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मय मुखबिर खास के इस मुखबिर के बताये स्थान अभियुक्त गण के घर डेहरी से अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो पहले नें अपना नाम पवन कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी डेहरी थाना रस़ड़ा जनपद तथा दूसरे नें अपना नाम अमरनाथ पुत्र स्व0 राजबली राम निवासी डेहरी थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया जो अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त है को बकायदा बाजाफ्ता समय करीब 09ः25 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, जिसे बाद उचित कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध निहार नन्दन कुमार थाना रसड़ा, का0 शत्रुधन चौहान थाना रसड़ा, का0 बेचन यादव थाना रसड़ा बलिया शामिल रहे।