
बेल्थरारोड। हर घर जल योजना के तहत बृहस्पतिवार को सीयर ब्लॉक परिसर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने जल संरक्षण के लिए जुट जाने का संकल्प जताया। ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह व खंड विकास अधिकारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख सिंह ने जल शक्ति के महत्व को समझाया। कहा, जल हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में सामूहिक रूप से प्रयास कर जल संरक्षण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी को संरक्षित करें। जल निगम के डीसी रामानुज सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल और स्वच्छता को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा, ताकि पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। राज्य प्रशिक्षक ने दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। एडीओ राजेश यादव ने कहा कि किचन और बाथरूम से निकलने वाले पानी का दोबारा उपयोग करें तो यह हमारे लिए बेहतर होगा। इस मौके पर अखिलेश सिंह, सोनू कुमार, श्रवण कुमार, अनिता यादव, जंग बहादुर, उन्नति चौहान, रीता, श्याम प्रसाद, राजकुमार, दीपचंद समेत रोजगार सेवक व पंचायत सहायक मौजूद रहे।