
बेल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से दो युवक अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने सर्पदंश से बेहाल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि एक युवक का उपचार चल रहा है। आवायां ग्राम निवासी श्रवण राजभर 28 वर्ष बृहस्पतिवार को सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गया हुआ था कि इस बीच विषधर ने उसे डंस दिया। श्रवण भागते हुए घर पहुंचा तथा परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन तत्काल उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। वहीं, मलेरा ग्राम में राजेश कुमार 44 वर्ष को खेत में ही सर्प ने काट दिया। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया।