
सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है। रविवार को थाना सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय हमराह पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी लिलकर थाना सिकन्दरपुर व शिवलाल पुत्र धर्मदेव राजभर निवासी चांडी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को उनके घरों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलिया भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के अलावा उ0 नि0 श्रवण कुमार सिंह, कांस्टेबल मदन कुमार, कांटेबल दीपक यादव रहे।
