
बलिया। जनपद में अलग-अलग दो जगहों पर फांसी लगाने से मौत की घटना प्रकाश में आयी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर और उभांव थाना अंतर्गत मालीपुर गांव में फांसी की घटनाएं घटित हुई है।
बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला में एक युवक ने बुधवार की सुबह करीब 11ः30 बजे फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। परिजनों की माने तो युवक ससुराल मंगलवार को गया था। वहां से बुधवार को आने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया। कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ शिबू 32 वर्ष मंगलवार को अपने ससुराल खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव गया हुआ था, जहां से बुधवार की सुबह अपने घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकनके भाई की माने तो आशीष मंगलवार को अपने ससुराल गया हुआ था, वहां से आने के बाद घटना को अंजाम दिया। बताया कि मृतक की शादी दो साल पहले खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा निवासी कुसुम देवी के साथ हुई थी। जिससे एक छह माह का पुत्र है। बताया कि ससुराल में ही डिलेवरी हुई थी। मृतक गुदरी बाजार में चीनी के गले की दुकान चलाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। घटना के समय मृतक की पत्नी मायके में है जिसको सूचना परिजनों द्वारा दे दी गई है।
वहीं उभांव थाना के मालीपुर गांव में पत्नी से झगड़ा के बाद सतीराम यादव 28 वर्ष ने आधी रात के बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में युवक का टीनशेड के हुक के सहारे साड़ी से लटकता हुआ शव मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन बेटियों का पिता था और पत्नी नीतू देवी से अक्सर आपस में कलह होता रहता था। घटना से तीन दिन पूर्व ही वह मुंबई से लौटा था। जबकि पत्नी दो दिन पूर्व अपने मायके सिकड़ियां गांव से घर आई थी। मंगलवार की रात में भी किसी बात को लेकर वह पत्नी से झगड़ा के बाद कमरे में बंद हो गया। पत्नी और बेटियां दूसरे कमरे में सोई थी। बुधवार की सुबह देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने खिड़की से देखा तो सन्न रह गई। पति को कमरे में छत से लटका देख उसकी चीख पुकार से लोगों की भीड़ जुट गई। प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने घटना की जानकारी तत्काल उभांव पुलिस को दी। उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।