
बलिया। नगर पालिका के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी निषेध श्रीवास्तव निशु के लिए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पूरी ताकत लगाएंगे। यहाँ पहली बार बसपा ने लाला विरादरी से निशु लाल को टिकट देकर मैदान में उतारा हैं और विधायक उमाशंकर सिंह ने भी बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए अपील भी की हैं।


