Ballia : स्वामी विवेकानंद जयंती पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन


नगरा।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुवार को कैलाश धाम मंदिर पर आयोजित कवि सम्मेलन में हिंदी व भोजपुरी के कवियों ने अपने रचनाओं के माध्यम से देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, भ्रूण हत्या आदि पर करारा प्रहार किया। सम्मेलन का शुभारंभ अमेरिका के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ0 विनय कुमार सिंह ने किया। कविता का शुभारम्भ कवि श्रीराम सरगम ने सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद उन्होंने कविता के माध्यम से स्वामी विवेकानंद पर बोलते हुए कहा कि गीता के अइसन किताब कवनो नईखे, ज्ञान के भंडार के हिसाब कवनो नईखे, दुनिया में स्वामी त बहूतेरे भईले, विवेकानंद के जवाब कवनो नईखे। इसके बाद उन्होंने दुश्मन के मारे बिना घरे जदि अईब, मुखवो से बात ना ही करब ए सिपहिया सुनाकर वाहवाही लूटी। इसके बाद मंच पर पहुंचे कवि राम सोच यादव ने देश की व्यवस्था पर करारा प्रहार करते हुए सुनाया ए आजादी से बोल हमें का मिलल, कुम्हि तहियो रहे, फूल आजो ना खिलल, अब त मुश्किल बा भाई के भाई कहल, ए आजादी से बोल हमें का मिलल। फतेहचन्द बेचैन ने अपनी कविता नया साल में हे मालिक सबका झोली भर दो, राष्ट्र सेवा करू मैं प्रतिदिन, मुझको ऐसा वर दो सुनाकर सबको नए वर्ष की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने बलिया जिले की विशेषता बताते हुए आन, बान पर मर मिटना बलिया के परिपाटी ह सुनाकर तालियां बटोरी। इसके बाद मंच सम्हालते हुए कवि नंद जी नंदा ने अपनी हास्य रचना स्त्री के रहते पुरुष को पुरुष यदि माला पहनाएंगे, परिवार नियोजन के सारे मसले चुटकी में हल हो जाएंगे सुनाकर सबको गुदगुदाया। भ्रूण हत्या पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सुरेश यादव ने अपनी कविता देब जो बेटी के गरभवे में मारी, त कइसे पैदा होइहै राणा शिवा के महतारी, अरे भारत हमार ह शकुन्तला के रचना, देख ना खोलि नैना के खेले अंगना सुनाकर उपस्थित दर्शकों को झकझोर दिया। कार्यक्रम में जितेंद्र त्यागी, शिक्षिका गुड़िया सहित अन्य कवियों ने भी अपनी कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सीएसआईएल के एमडी रमेश सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय, देव नारायण प्रजापति, राजीव कुमार सिंह चंदेल, डॉ0 शशि प्रकाश कुशवाहा, छात्रनेता अश्विनी वर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन राम कृष्ण मौर्य तथा अयोजक दिनेश्चर सिंह कुशवाहा ने अतिथियों एवं कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment