
नगरा (बलिया)। अखिल भारतीय वैश्य एकता संघ नगरा के तत्वावधान में श्री गणिनाथ सेवा संस्थान द्वारा श्री श्री 1008 संत शिरोमणि गणिनाथ महाराज के जन्मोत्सव पर विधि-विधान से पूजन के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित कर रविवार को धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अयोध्या से आए कलाकारों ने शिवतांडव का मंचनकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि बलिया नगर पालिका परिषद चेयरमैन मिठाईलाल संत मध्येशिया ने कहा कि जब हम देश की अर्थव्यवस्था में शामिल हो सकते हैं तो हम लोकतंत्र के चारों स्तंभ में शामिल क्यों नहीं हो सकते? बस परिवार को शिक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने भाजपा के होने का गर्व करते हुए कहा कि आज देश का प्रधानमंत्री भी हमारे बीच का हैं जो विश्व में अपने देश की तूती बोल रहा है। गणिनाथ महाराज का पूजन में उद्देश्य के साथ हमें हर क्षेत्र में एकता के साथ कदम बढ़ाकर मिशाल कायम करें ताकि राजनैतिक पकड़ भी मजबूत हो। इस मौके पर उमाशंकर गुप्ता, आलोक शुक्ला, विकास गुप्ता, संजय गुप्ता, विकेश गुप्ता उर्फ भोलू, शिवानंद गुप्ता, दीना गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुरेश गुप्ता, एडवोकेट दुर्गेश गुप्ता, रामजी मध्येशिया, प्रिंस गुप्ता, राजेश, मदन, ज्वाला, रमेश, हरिश्चन्द्र, दीपू, आनन्द, मन्नू लाल, मन्नान गुप्ता, महेश, चन्दन, सिन्दू, मनोज, बालचन्द, संदीप आदि रहे। कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का आयोजक मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार मध्येशिया ने आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता लोक सभा सलेमपुर के पूर्व प्रत्याशी गुलाब चन्द गुप्ता व संचालन दीपक गुप्ता ने किया।