
बलिया। दिवाली की पूर्व संध्या पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम शनिवार की रात दीपों से जगमगा उठा। पूरे स्टेडियम में चारों तरफ एक साथ जलाए गए हजारों दीपक को देखने से ऐसा लग रहा था मानों सितारे जमीं पर उतर

आये हो। देर शाम नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने स्टेडियम में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने दीपक जलाया। इस दौरान अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों ने दीपक व मोमबत्ती जलाया। स्टेडियम परिसर में

आकर्षक रंगोली भी बनायी गयी थी। इसको देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इस दौरान क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, नीरज राय, मो. जावेद अख्तर, सच्चिदानंद राय, अजय सिंह, कमल राय, मो. इरफान, मो. सईद आदि थे।