
रसड़ा। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में रविवार की शाम को थाना रसड़ा के उ0 नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह व उ0नि0 रामानंद यादव मय हमराह प्रधानपुर पुल के किनारे बलिया-गाजीपुर बार्डर पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि तभी एक वाहन पर दो व्यक्ति सवार गाजीपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे अपनी मोटरसाइकिल को घुमाकर भागना चाहा, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर घेर कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति झाड़ियों में कुद कर भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र राजभर पुत्र नागा राजभर निवासी ग्राम लखुआ थाना रसड़ा बलिया बताया। पकड़े गये व्यक्ति से भागे व्यक्ति के बारे मे पूछा गया तो बताया कि वह मेरी मौसी का लड़का पिन्टू राजभर पुत्र राजगृह राजभर निवासी मोतिरा थाना रसड़ा बताया पूछताछ किया गया तो अभियुक्त ने बताया कि ये ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे हम लोग नंबर प्लेट बदलकर बेचने हेतु ले जा रहे थे, कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इसके अलावा भी हम लोगों ने दो मोटरसाइकिल चुरा कर बेचने हेतु झुरमुट में रखा है, अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा प्रधानपुर से शिउरी अमहट के रास्ते बांध के किनारे झुरमुट में छुपा कर रखे थे तथा दो अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गयी। कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अजय कुमार यादव, उ0 नि0 रामानंद यादव थाना रसड़ा शामिल रहे।

