
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गांव के भागड़ नाले में एक किशोर उस समय डूब गया जब वह अपने घर से पूजा पर चढ़े फूलों को उस नाले में विसर्जित करने गया था। साथ में गये चचेरे भाई के शोर गुल करने पर जुटे ग्रामीणों ने डूबे हुए किशोर को नाले से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया ।जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शोभा छपरा गांव निवासी किशोर उमंग सिंह 11वर्ष पुत्र स्व0 समीर सिंह बुधवार की सुबह अपने घर मे प्रतिदिन होने वाले पूजा में चढ़े फूलों को विसर्जित करने के लिए अपने छह वर्षीय चचेरे भाई आरव सिंह के साथ गाँव के भागड़ नाले पर गया। जहां फूलों को विसर्जित करते वक्त उसका पैर फिसल गया और उमंग सिंह नाले के गहरे पानी में जा डूबा। आरव को कुछ समझ नहीं आया लेकिन वह जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगा। उसकी चीख पुकार सुन ग्रामीण दौड़ पड़े और दर्जनों लोग नाले में कूद गए। उमंग को थोड़े देर बाद ही युवाओं ने नाले से बाहर निकाला। घर वालों ने बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।