
मझौंवा (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा हरषु ब्रह्म बाबा स्थान से उत्तर दिशा में चकिया निवासी बांका सिंह के खेत में एक अज्ञात लगभग 42 वर्षीय औरत की लाश शनिवार के दिन लगभग 11बजे दिन में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। सूचना पर पहुंची एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह, क्राईम इंस्पेक्टर राजीव यादव, एसआई दिलीप राय के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से शव को किट बैग मे लेकर थाना जाने लगीं। पुलिस के काफी प्रयास के बाद मृतका की पहचान चकिया डेरा निवासि रवि यादव कि पत्नी रीना देवी के रूप में उसकी बेटी ने की है। परिजनो कि माने तो रवि यादव दिन से ही गायब था तथा उसकी पत्नी मृतक रीना देवी शुक्रवार की रात्रि 8बजे रवि कि खोज में निकली थी। मृतक औरत के पास ही एक इमरजेंसी टॉर्च व कुछ दूरी पर हवाई चप्पल पड़ा रहा। मृतका के गले पर चोट का निशान लगा था। साथ ही मौके को देखने से महसूस हो रहा था कि उस जगह पर औरत के साथ जोर जबरदस्ती भी की गई थी।