
बलिया। राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के प्रवक्ता राजेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल राय भैय्या का सपना है कि हम यूपी और बिहार को देश का सबसे आधुनिक और सबसे समृद्ध प्रदेश बनाएंगे। आजादी के बाद यूपी और बिहार में सत्ता धारी दल के नेताओं ने जंगलराज कायम कर दिया है हर तरह से सम्पन्न यूपी और बिहार को लूट-खसोट कर जाति और धर्म की आड़ में केवल अपने विकास के लिए बर्बाद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज भी देश के अन्य हिस्सों में पूर्वी यूपी और बिहार विकास के नजरों से दूर किया जा है जो कुछ भ्रष्ट नेताओं की देन है। राष्ट्रीय दल यूनाइटेड आने वाले लोकसभा चुनावों में यूपी और बिहार से सूपड़ा साफ करने जा रही है। हम जल्द ही यूपी बिहार में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क अभियान जागरूक अभियान के रुप में करेंगे। जनता को साथ लेकर यूपी और बिहार के इन भ्रष्ट नेताओं, माफियाओं को यूपी और बिहार से भगाने का काम करेंगे और ऐतिहासिक धरोहर वाले अपने यूपी और बिहार को फिर से सम्पन्न समृद्ध और देश का माडल प्रदेश बनाएंगे।

