
बांसडीह। कस्बे की एक महिला ने अपनी ही बेटी के खिलाफ दूसरी नाबालिक बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार बांसडीह कस्बा निवासी आरती देवी पत्नी मुन्ना पटेल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरी बड़ी बेटी शिव दुलारी पत्नी अज्ञात निवासी माना चौक मुज्जफरपुर, बिहार, विगत 18 वर्ष पहले घर से भागकर मुजफ्फरपुर में किसी व्यक्ति से शादी कर ली थी। वह विगत 27 अप्रैल को मेरे घर बांसडीह आकर रह रहीं थी। 6 मई को मेरी छोटी 16 वर्षीय पुत्री सोनी को बहला फुसला कर भगा ले गयी है। हम परिवारीजनों द्वारा दोनांे की काफी खोजबीन किया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला पाया है। हमने उसके मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसने स्वीच ऑफ कर दिया। वहीं आरती देवी ने विपक्षी शिव दुलारी पर आरोप लगाया है कि वह नाबालिक पुत्री के साथ कोई जघन्य अपराध कर सकती है। कोतवाली योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में विपक्षी शिवदुलारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

