
रोशन जायसवाल
बलिया। भारतीय तुरईया चेतना महासभा की तरफ से आयोजित विकास खण्ड रेवती में शनिदेव पूजन का आयोजन हुआ। यहां योगेश्वर ने समारोह में पहुंच कर भाग लिया। उसके बाद पहले बलेउर सहतवार में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का योगेश्वर सिंह ने उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया। योगेश्वर सिंह ने कहा कि खेल-कूद से शारीरिक विकास होता है, व्यक्ति कभी बीमार नहीं हो सकता।

आज के बढ़ते आधुनिक दौर में पुराने खेलों का आज भी अपने आप में एक अलग महत्व है। जरूरी है कि दिन प्रतिदिन सुबह उठकर खेल से जुड़ी विधाओं में रूची लेते हुए खेल से जुड़े लोगों को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता जानदार व शानदार रहा। इस अवसर पर दीपक पासवान, डब्लू, तारेकेश्वर वर्मा, मनजी वर्मा, रमेश वर्मा, पुष्पक राय, गोल्डेन राय, अखिलेश उपाध्याय, प्रमोद, रोशन सिंह, राजू रजक, सुनील मिश्र, विजय मिश्र, अजीत मिश्र, अजीत सिंह, जफर अंसारी, लालू पासवान, निखिल सिंह, राजेश वर्मा, मनीष मिश्र, रमन भारती, सतीश मिश्र, रंजन केशरी, मंजीत चौहान, अमन राजभर, पिन्टू पटेल आदि शामिल रहे।




