
रोशन जायसवाल
बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता योगेश्वर सिंह द्वारा सहतवार में निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 30 से 40 गांव के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान नगर पंचायत सहतवार से जुड़े भी लोगों ने भी अपना उपचार कराया। इसमें विभिन्न रोगों के चिकित्सक मौजूद रहे। बुधवार को सुबह 10 बजे शिविर का शुभारंभ योगेश्वर सिंह ने किया। करीब चार बजे तक चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। डा.सतेंद्र प्रसाद, डा. मोहम्मद इरशाद, डा. संध्या सिंह, डा. निक्की तिवारी, डा. अंशिका सिंह, डा. अवनीश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में मौजूद रहे। वहीं शिविर को सफल बनाने में श़त्रुघ्न सिंह, अखिलेश उपाध्याय, गुडडू मिश्रा, रमेश वर्मा, रोशन सिंह, सुशील सिंह, उनमुन पासवान, टाइगर सिंह, दिनेश यादव, अविनाश राकी, पंकज यादव, दीपक, चंदन कुमार, कामेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह, चंद्रकेश सिंह आदि मौजूद रहे। यह आयोजन श्री चैनराम बाबा बड़ा पोखरा पुरानी समाधि सहतवार में किया गया। इसमें लगभग 168 लोगों का खून जांच हुई व 138 लोगों का अल्ट्रासाउंड निशुल्क किया गया। मीडिया से बातचीत में योगेश्वर सिंह ने कहा कि सेवा भावना में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस सब कार्योंं में हम सबको बढ़कर हिस्सेदारी करनी चाहिए। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से कितना भी लाभ हम लोगों तक पहुंचा पाये यह पूरी कोशिश होनी चाहिए। आज सबके सहयोग से इतना बड़ा आयोजन हुआ है जो बधाई के पात्र है।
छठ पूजा आयोेजन समिति के लोगों का करेंगे सहयोग
स्वास्थ्य शिविर के बाद योगेश्वर सिंह ने कहा कि छठ पूजन पर जो भी आयोजन समिति के लोग तैयारी में जुटे है, लोकसभा के सभी विधानसभाओं में वह मदद करेंगे। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी टीम को लगाएंगे।