
बैरिया। रहस्मय परिस्थिति में दोकटी थाना क्षेत्र के विसुनपुरा गांव में बुद्धवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईह लिला समाप्त कर लिया। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में शव को गंगा नदी में जल प्रवाह कर दिए। पूछने पर दोकटी पुलिस ने मामले मंे अनभिज्ञता जतयी। ग्राम पंचायत मुरली छपरा के पुरवा विसुनपुरा निवासी स्व. नथुनी ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र मनीष ठाकुर बुद्धवार को फांसी का फंदा बनाकर झूल गया, जिसे परिजन नीचे उतारकर जल प्रवाह करने गंगा घाट लेकर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिजन शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर मोटरसाइकिल से ही गंगा घाट ले गए। घटना का कारण पता नहीं चल सका है। आस-पास के लोगों ने बताया कि मृतक घर से कोई मतलब नहीं रखता था। वह क्यों ऐसा कदम उठाया बताया नहीं जा सकता। इस विषय मंे पूछने पर थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है।

