
बलिया। ग्रामसभा कुशौरी कला रेवती मार्ग से शोभानथपुर दुर्गा जी के मंदिर तक जिग जैग कार्य सम्पन्न हुआ, जिसका लोकार्पण बलिया के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू के सुपुत्र उत्कर्ष सिंह बिट्टु द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हिमांशु शेेखर सिंह, विशाल सिंह, राहुल चैरसिय, संजय यादव, अमित सिंह छोटू, नवतेज सिंह, रोशन सिंह, मनोज वर्मा आदि ग्रामसभावासी मौजूद रहे।

